सोमवार को राज्य सभा में गुलाम नबी आजाद समेत कुछ सदस्यों की विदाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक हो जाने और आंखों से आंसू निकलने पर राजनीतिक हलके में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। सत्ता पक्ष ने इसे उनके दिल को देश के लिए धड़कने वाला बताया तो वहीं कई विपक्षी नेताओं ने इसे पीएम मोदी का इमोशनली ब्लैकमेल करना बताया। टेलीविजन चैनलों पर भी इस पर खूब चर्चाएं हुईं।
रिपब्लिक भारत के ‘पांच का प्रहार’ कार्यक्रम में एंकर ऐश्वर्य कपूर ने भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी से पूछा कि जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजादी से अपनी बातचीत का खुलासा किया और दोनों के बीच ऐसे घनिष्ठ संबंध रहे हैं, वही चीज अन्य राजनेताओं में क्यों नहीं दिखता? इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे इंसान है जिनका दिल देश के लिए धड़कता है। नरेंद्र मोदी का यह वह परिचय है, जिसे वही समझ सकता है जो रिश्तों का कदर जानता है। जिनके अंदर ऐसा दिल है जो देश के लिए धड़कता है। नरेंद्र मोदी जी जहां एक कड़े निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं, वहीं वह बहुत इमोशनल भी हैं।
इस दौरान डिबेट में तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले ढाई महीने से चल रहे आंदोलन और किसानों के दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन को लेकर मनोज तिवारी ने अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से कहा, “न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकार लिखकर देने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर जिस दिन प्रावधान पर बातचीत होगी, उस दिन यह समस्या हल हो जाएगी। इससे पहले अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी से कहा हमलोग सिर्फ मानवता की सेवा के लिए डटकर बैठे हैं।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हमारे बिहार में नए कृषि कानून से सारे किसान खुश हैं।” उन्होंने कहा कि किसानों को सही जानकारी मिल नहीं पा रही है। वे बहकावे में हैं। विपक्षी नेताओं की राजनीतिक की वजह से किसान आंदोलन में ढकेले जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई