हाल में ही किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का नाम बदलकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कर दिया गया है. सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) के मुताबित इसकी तैयारी काफी पहले शुरू कर दी गई थी.
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट के फेमस टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का नाम कुछ दिनों पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कर दिया गया है. इसके सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने इस बदलाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
नेस वाडिया (Ness Wadia) ने अपनी टीम का नाम बदलने की तैयारी पहले ही कर ली थी. उन्होंने बताया कि वो साल 2019 से ही फ्रेंचाइजी अपना नाम कुछ अलग रखना चाह रही थी. वाडिया ने कहा कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आसान नाम है और दर्शकों से जुड़ने में परेशानी नहीं होगी.
नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा, ‘हम इतने साल बाद इस ब्रांड में कुछ नयापन चाहते थे. जैसे कि कहते हैं कि अगर कामयाबी नहीं मिल रही है तो बदलाव जरूरी है.’ पंजाब (Punjab) की टीम 2008 में आईपीएल (IPL) शुरु होने के बाद से अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है.