
योग गुरु और बिजनेसमैन बाबा रामदेव ने कल कोरोना संक्रमण की दवाई लांच की है। पतंजलि की कोरोना वैक्सीन लांच करने के मौके पर बाबा रामदेव के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वहां मौजूद थे। पतंजलि की कोरोना वैक्सीन का नाम कोरोनिल रखा गया है।
कोरोनिल के लांच के बाद न्यूज़ 24 ने बाबा रामदेव के साथ बातचीत कर इसपर सवाल जवाब किए। इसका एक वीडियो पत्रकार विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव पर तंज कसा है। विनोद कापड़ी ने लिखा है कि “ये बहुरूपिया बाबा अब PetrolDieselPriceHike पर बोल रहा है कि लोग पैदल चलें या फिर साइकिल का इस्तेमाल करें।”
इस वीडियो में न्यूज़ 24 के न्यूज़ एंकर ने बाबा रामदेव से सवाल किया कि लोग यह पूछ रहे हैं कि सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे पेट्रोल और डीजल के दामों पर आप क्यों कुछ नहीं बोलते हैं।
इस पर जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा था कि सरकार सारे टैक्स खत्म कर दें तो 35-40 रुपए में पेट्रोल डीजल मिलेगा। आज भी मैं यही कह रहा हूँ।
अब आप पूछेंगे कि अगर टैक्स नहीं वसूल किया जाएगा तो देश कैसे चलेगा ? दरअसल बाकी इंडस्ट्रीज कमजोर पड़ चुकी है। लेकिन जैसे ही वह ठीक स्थिति में आएंगे तो मोदी सरकार अपने आप ही इसका पैसा भी कम कर देगी।
उन्होंने आगे कहा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ये कहा है कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक विकल्प भी लाने जा रही है। बाकी तो अपने दो पैर जिंदाबाद हैं।
इसके अलावा थोड़ी बहुत साइकिल और चला लो। अगर ऑफिस नजदीक है तो उसी से ऑफिस जाना चाहिए और थोड़ी सेविंग भी करनी चाहिए।
आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को पेट्रोल के दाम उतने ही बढ़ाने चाहिए जिससे लोगों की कमर न टूट जाए.
Leave a Reply